The requested blog post is not available.
गैर जमानती
वारंट
जारी पूर्व
मुख्यमंत्री
बी
एस
येदियुरप्पा के विरुद्ध
बुरी तरह से फसते दिख रहे हैं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा बेंगलुरु की कोर्ट ने बी एस येदियुरप्पा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी पोस्को के मामले में कोर्ट ने जारी किया है एनबीडब्ल्यू जारी होने से गिरफ़्तार होने का ख़तरा बना हुआ है
जानिए पूरे
मामले
की
जानकारी
कुछ महीनो पहले 17 साल की अपनी माँ के साथ बी एस येदियुरप्पा घर पर बुलाया था कि 2 फरवरी को महिला ने घर जाकर किसी काम को लेकर मुलाक़ात के दौरान 17 साल की बेटी की छेड़छाड़ हुई थी योन उत्पीड़न के मामले में पुलिस तत्काल प्रभाव से आकार महिला के बयान के आधार पर बी एस येदियुरप्पा के विरुद्ध मामले और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए योन उत्पीड़न के मामले में कर्नाटक पुलिस ने कुछ घंटों के बाद ही मामला दर्ज किया था, पुलिस महानिदेशक ने इस मामले को तत्काल प्रभाव से जांच के लिए सीआईडी को भेज दिया था
खास खबर भी पढ़ें
आरोपों को
खारिज
करते
दिखे बी एस
येदियुरप्पा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि प्राथमिकी को ख़ारिज करने के लिए हम कानूनी दरवाजा खटखटाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री 81 बरस के हो चुके हैं आपको यह भी जाना बेहद जरूरी है कि यह बी एस येदियुरप्पा के विरुद्ध आरोप लगाने वाली महिला 54 वर्ष की महिला की पिछले महीने मौत हो चुकी है
picture: https://x.com/BSYBJP/status/1786079787259421104/photo/2