The requested blog post is not available. Legal Forum Help
Top
+91-8077163528

अधिवक्ताओ के लिए चैम्बर निर्माण के लिए हाईकोर्ट को भेजा पत्र !

03-Jul-2024 || By EDITOR

अधिवक्ताओ के लिए चैम्बर निर्माण के लिए हाईकोर्ट को भेजा पत्र !

दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओ के लिए चैम्बर निर्माण के लिए सिविल बार एसोसिएशन ने एक पहल की है। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा के माध्यम से उच्च न्यालय के मुख्य न्यायमूर्ति को पत्र भेजा है। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री ने मंगलवार को उच्च न्यालय के मुख्य न्यायमूर्ति को सम्बोधित पत्र जिला जज को सौंपा है

और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र कुमार मिश्र और महामंत्री श्री राकेश जी मिश्र ने उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायमूर्ति को भेजे पत्र में अधिवक्ता चैम्बर को अति शीघ्र बनाने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि दीवानी न्यायालय सात वर्ष से अधिक समय से नए भवन में संचालित हो रहा है।
अधिवक्ता पूरे मनोयोग से न्याय दिलाने में सहयोग भी करते चले रहे हैं ! लेकिन अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था और अभी तक नहीं हो सकी है। अधिवक्ता प्रचंड गर्मी में भी अपने टिन शेड से विधि व्यवसाय कर रहे हैं। उच्च न्यालय की गाइड लाइंस रिकार्डिंग एलाटमेंट आफ लॉयर्स चैम्बर इन सिविल कोर्ट प्रिमिसेज के नियम के अनुसार कोर्ट के शुभारम्भ के समय ही अधिवक्ता चैम्बर का निर्माण हो जाना चाहिए। लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ है।


link 

 

New Blogs
Category