The requested blog post is not available. Legal Forum Help
Top
+91-8077163528

AIBE परीक्षा एप्लीकेशन हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका !

29-Jun-2024 || By EDITOR

AIBE परीक्षा एप्लीकेशन हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका !


मद्रास हाईकोर्ट AIBE आवदेन फीस ₹3500 को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई ऑल इंडिया बार परीक्षा की आवेदन फीस को कम करने वाली याचिका को मद्रास उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है, सुनवाई के दौरान कोर्ट  ने कहा कि AIBE परीक्षा  शुल्क के मामले के विपरीत कोई वैधानिक प्रावधान नहीं है जो AIBE परीक्षा फीस के लिए कोई अन्य विशेष राशि निर्धारित नहीं करता है अदालत ने यह भी कहा कि हस्तक्षेप जब किया जा सकता है कि जब AIBE परीक्षा शुल्क ज्यादा हो, और जो AIBE परीक्षा के मामले में नहीं है जिसका AIBE आवदेन शुल्क 3500 रुपए है

यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता की सांसदी को चुनौती! क्या भारतीय नहीं राहुल गांधी ?


उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश महादेवन और न्यायमूर्ति जी स्वामी नाथ धाम की पीठ ने यह फैसला सुनाया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परमादेस रिट तभी जारी की जा सकती है कि जब आवेदित कानूनी हक के अस्तित्व को देखा जा सके और इस मामले में ऐसा कोई कानूनी अधिकार नहीं दिखाया गया है या ऐसा कोई कानूनी अधिकार नहीं दिखाया गया है मद्रास उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अदालत सिर्फ तभी हस्तक्षेप कर सकती है जब शुल्क ज्यादा हो जो कि परीक्षा के मामले में एशा नहीं है और किसी भी वैधानिक उलघन की अनुपस्थिति में भी अगर हमको फीस की मात्रा अधिक लगती है तो अदालत को हस्तक्षेप करने के लिए उचित होंगे लेकिन ऐसा नहीं है कि AIBE की परीक्षा में ऐसा नहीं है


AIBE
के मामले में मद्रास उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का कोई आधार नहीं है !


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यायालय ने कहा कि परीक्षा से केवल 3500 रुपये की मांग की गई है जिसे अधिक नहीं कहा जा सकता है न्यायालय ने एआईबी के मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कोई आधार नहीं दिखाया अधिवक्ता गोकुल अभिमन्यु द्वारा मद्रास उच्च न्यायालय में परीक्षा शुल्क 2017 में तय किया गया था जब तक बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क को बढ़ा कर ₹3500 कर दिया था और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹2500 है


जानिए क्या है AIBE परीक्षा !


AIBE
की परीक्षा बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया की वर्ष में दो बार कराई जाती है इस परीक्षा का आयोजन उन लॉ ग्रेजुएट के लिए किया जाता है जो वकील के रूप में कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं इस परीक्षा का आयोजन देशभर में किया जाता है और AIBE की परीक्षा ओपन बुक मोड में होती है


यह भी पढ़ें

AIBE परीक्षा एप्लीकेशन हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका !

हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका स्कूल कॉलेज में बुर्का और हिजाब पहनने की मांग !

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 (The AAA के वकीलों ने दीवानी कचहरी,आगरा)

सीजेआई ने कहा कि न्यायपालिका में सरकार का हस्तक्षेप अब और नहीं होगा देश की अदालत बिना किसी डर के स्वतंत्र होकर काम करेगी!

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री B. S. Yediyurappa की गिरफ्तारी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को बड़ी राहत !

NEET पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी हुई दाखिल

New Blogs
Category